मकान मालिक मेवालाल किरायेदार को घर दिखाकर लौट रहे थे,
रास्ते मे एक मरियल सा आदमी देखा यह देखकर
किरायेदार मेवालाल से- वाह साहब अभी तो
आप बोल रहे थे कि यहाँ की वातावरण बहुत अच्छी है
यहाँ कोई बीमार नही होता तो ये ऐसा क्यों है
मेवालाल-अरे बेटा ये तो इस इलाके का
डॉक्टर है जो भुखा तड़प रहा है।
😄😄😄😄😄😄
------------------------------
संता :- "और रसगुल्ला लीजिये ना..!!" 😎😎
मेहमान :- "नहीं शुक्रिया, मैं पहले ही 3-4 खा
चुका हूँ।.." 🤗🤗
संता :- "खाये तो आपने 9 हैं, पर चलो यहाँ
कौन गिन रहा है!!..." 🤓🤓
😳😬😁😵😖😜
-------------------------------
मरीज - डॉक्टर साहब, मैं घर जाने के लिए जब भी सीढ़ियां चढ़ता हूं,
तो रोजाना मेरा सांस फूलने लगती है!
.
डॉक्टर - मैं कुछ दवाई दे रहा हूं, उन्हें समय पर खाना और
रोजाना व्यायाम करना।
.
मरीज - डॉक्टर साहब, फुटबॉल और क्रिकेट तो मैं रोज खेलता हूं!
.
डॉक्टर - अच्छा... कब और कितनी देर खेलते हो?
.
मरीज - सुबह और शाम दोनों टाइम जब तक
फोन की बैटरी चार्ज रहती है...!!!
-------------------------------
पत्नी (पति से) : Suppose करो… . . . .
अगर मैं आपकी सब बात समझूँ और सारी बातें मानूँ, तो…?
.
.
.
.
पति हँसते हँसते जमीन पर लोट-पोट हो जाता है . . .
और खुशी से चिल्लाता है: . . . .
साला मुझसे तो Suppose भी नहीं हो रहा।
😝😝😝😝😝
---------------------------------
सुनो जी, मैंने नए डिटर्जेन्ट से अपना नया सूट धोया और वो छोटा हो गया। अब क्या करूँ ? ”
.
.
पति—” उसी डिटर्जेन्ट से नहा भी ले….फिट आ जाएगा। ”
😜😝😝😝😝
0 Comments