[Hilarious] santa banta husband wife jokes in 2021
पति नहाने गया था..
पत्नी ने उसका फोन चेक किया तो...
कॉन्टेक्ट्स में एक नाम *"कोरोना"* लिखा था।
उसने डायल किया, तो
किचन में पड़ा उसका खुद का फोन बजने लगा...
लाख समझाने पर भी, पति बाथरूम से बाहर नहीं आ रहा..
बोल रहा है कि...
*मैं "लॉकडाऊन्" में हूँ।*
😂😂😂😂
-------------------------------
पत्नी : क्या जमाना आ गया हैं ! छत पर लडके एक दुसरे को फ्लाइंग KISS कर रहे हैं !
पति : पगली वो एक दुसरे से सिगरेट का पूछ रहे हैं 😂😂
------------------------------
आईने के सामने खड़ी पत्नी ने अपने पति से पूछा, "मैं बहुत ज़्यादा मोटी लग रही हूं क्या?"
झगड़ा न हो जाये, ये सोच पति मुस्कुराकर बोला, "अरे नही, बिल्कुल भी नही!"
पत्नी खुश हो गयी और बोली, "ठीक है, तो फिर मुझे अपनी बांहों में उठाकर फ्रिज तक ले चलो, मुझे आइसक्रीम खानी है।"
परिस्थिति नियंत्रण के बाहर जाती देख पति बोला, “तुम यहीं रुको, मैं फ्रिज उठा कर लाता हू!”
😂😂😂
--------------------------------
*First PTM after Lockdown*:
*पति*: मैडम, मैं बच्चे का Father हूं और यह मेरी धर्मपत्नी है।
*मैडम*: आपको तो मैं जानती हूं, पर मैडम को आज पहली बार देखा है।💐
*पत्नी (शक की निगाह से)*: मैडम, आप मेरे पति को कैसे जानती हैं?🤔 यह तो पहली बार इस स्कूल में आए हैं।
*मैडम*: मैंने इनको बच्चों की live classes में बच्चे के पीछे पोचा मारते हुए कई बार देखा है!😳 😰😭😂🙊🙊🙊
------------------------------
शादी शुदा आदमी
पत्नी :- आई लव यू ...
पति(धीरे से ):- आई लव यू टू ...
पत्नी :- अपसेट क्यों लग रहे हो .....?
पति:- बस यूं ही, बस थोड़ा सा मूड ऑफ था।
पत्नी:- दोस्तों के साथ तो बड़े खुश रहते हो ......और मेरे साथ ड्रामे ....?
पति (प्यार से ):- ऐसा कुछ नही है जानूं, तबियत थोड़ी सी ठीक नहीं है बस ......
पत्नी:- हां अभी दोस्त फोन करेंगे तो दो सेकेण्ड में तबियत ठीक हो जायेगी ...
पति:- अब दोस्त कहां से आ गए बीच में ....
मेरा मूड थोड़ा सा अपसेट है बस ....
पत्नी:- मेरे साथ ही तुम्हारा मूड अपसेट होता है....
दोस्तों के साथ एन्जॉय करते हो तो बड़े हंस हंस के फोटो खिंचवाते हो ...... कोई और चुड़ैल पसंद आ गयी होगी ....?
पति (थोड़ा सा हंसते हुए ):- कोई और चुड़ैल मतलब ... ?
तुम भी चुड़ैल हो क्या .... ?तुम भी ना कहां से कहाँं बात को ले जा रही हो ....
पत्नी:- आज सब क्लियर होगा ..!!
पति:- क्या क्लियर करना है....?जानू ...ऐसा क्या हो गया ...?
पत्नी(खुद कन्फ्यूज्ड ):- जब तुम खुद ही क्लियर नही हो .... तो तुम्हें कुछ पता नही जैसे ....छोड़ो अब मैं कुछ नही बोलूंगी ....
पति(मामले को सम्भालते हुए:- तुम्हें हुआ क्या है?
किस बात पे अपसेट हो, बताओ तो सही .....?
पत्नी:- तुम्हारी संगत ही खराब है .....
पति:- मगर मेरे साथ तो तुम रहती हो ....
पत्नी(गुस्से में):- बस अब बहुत हो गया ..... अब और नही ....
पति:- हुआ क्या है ये तो बताओ ....?
पत्नी:- हम अब साथ नही रह सकते ....!!!
पति:- अब ये बात कहां से आई ....?
पत्नी:- मुझे तलाक चाहिए ....
पति:- ओके ....
पत्नी(रोते हुए) :-हां हां यही चाहते हो ना तुम ... ताकि फिर तुम जो मर्जी कर सको ...
पति:- अरे तुमने खुद ही बोला अभी .... मैंने क्या गलत कहा ......?
पत्नी:- इतनी प्रोब्लम थी तो बोला क्यों नही .... मैं खुद ही बिना कुछ बोले चली जाती, तुम्हारी ज़िंदगी से ....?
पति(अपने बाल नोचते हुए):- अरे मुझे मेरी गलती तो बता दे .....
पत्नी:- वक्त आने पे पता चल जायेगी तुम्हें अपने आप ....
जब मैं चली जाउंगी .... चली जाउंगी ....
पति:- अच्छा तो मैं इंतजार करता हूं सही वक्त का ....
पत्नी:- तुम सीरियस कब होगे ?
पति:- तो क्या अब अस्पताल में भर्ती हो जाऊं, सीरियस होने के लिए .....?
पत्नी:- भाड़ में जाओ ....
पति:- मुझसे दुबारा बात मत करना ....
तीन घंटे बाद ....
पत्नी:- तुम्हें पता है ना मैं तुम्हारे बिना नही रह सकती जानू ...सॉरी आई लव यू ....
पति(सबकुछ भूलकर ):- ओके आई लव यू टू ....
पत्नी:- अच्छा तुमने बताया नही अपसेट क्यों थे ...?😂😂😂
-------------------------------
😃👇🏻😛
एक आदमी ने ग्रुप में पोस्ट डाली...
मेरी शादी हो गयी...
तुरंत....
ग्रुप में कमेंट आयी ..... अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को ग्रुप में मत डालो.....
😉🤭😂😂
------------------------------------
पत्नी : तुमने पढा ?
अखबार में लिखा है कि ताजे आँकडों से पता चला है कि 25% महिलाये मानसिक रोग के लिए दवाइयां लेती हैं"
पति: "यह तो बहुत डरावना समाचार है"
पत्नि : "क्यो?"
पति: "इसका मतलब यह हुआ कि 75% महिलाएं बिना दवाइयाँ लिए घूम रही हैं.....👶😝😝😝😝
-----------------------------------
आज सुबह सुबह थोड़ा सा आध्यात्मिक हो गया और आंखें बंद करके सोचने लगा : 🤔
1. कौन हूँ मैं?
2. कहाँ से आया हूँ?
3. क्यों आया हूँ?
4. कहाँ जाना है?
तभी किचन से Wife ki आवाज़ आई-
“1. एक नम्बर के आलसी हो तुम,
2. पता नहीं कौन सी दुनिया से आये हो,
3. मेरा जिंदगी खराब करने।
4. उठो और नहाने जाओ."
मेरे चारों प्रश्नों का बिन मांगे उत्तर मिलने से मुझे संपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हो गई.😂
------------------------------
जब भी कोई परेशानी आए ,बीवी की ओर देखिए
और सोचिए .......🤔🤔
क्या इससे बड़ी है?
😉😂 😂
------------------------------------
"बीबी (मायके से) 📞--
अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू 🐜फल रहा है ।।।
🗿पति 😫(सिर पकड़ के)-- मेरा सारा खून तो तू👉 पी गई थी, मच्छर क्या रक्त दान"" करने आएगा??😂😂😜"
----------------------------------
पत्नि : सुनो मेरे मुहं मे मच्छर चला गया, अब क्या करू..? 😯😯
पति : पगली ऑल आउट पी ले, 6 सेकेंड में काम शुरू।
-------------------------------
एक महिला के व्रत से प्रसन्न होकर भगवान प्रगट हुए और उस महिला से पाँच वरदान माँगने को कहा
महिला...
(1) मेरा पति मेरे बिना कहीं न जाए,
(2) मेरे पति के जीवन में मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ न हो,
(3) उसे नींद तभी आये जब मैं उसके बगल में होऊं,
(4) जब सुबह उसकी आँख खुले वो सबसे पहले मुझे देखें और
(5) अगर मुझे एक छोटी सी खरोंच भी आ जाए तो वो दर्द से कराह उठें!
भगवान ने कहा: तथास्तु ...और वो औरत स्मार्ट फोन में बदल गयी!!
🤣😂🤦🏻♂😂🤣
*सत्य घटना पर आधारित!*
😄😄😄😄😄😄😄😄
---------------------------
पति- पत्नी के झगड़े में पत्नी कुछ बढ-चढकर बोल गई
पति ने अपना अधिकार जताते हुए कहा - मैं कहता हूं, अपने शब्द वापस ले लो |
पत्नी बोली - नहीं लेती |
पति ने फिर गुस्से में कहा - आखिरी बार कहता हूं अपने शब्द वापस ले लो , मैं तुम्हें पांच मिनट का समय देता हूं |
पत्नी ने शांत भाव से पूछा - और अगर पांच मिनट के अंदर *अपने शब्द वापस न लिए तो ?
पति ने कहा- अच्छा, तो तुम्हें कितना समय चाहिए ?
😷😋😁🤔
---------------------------------
पति : तुम कहाँ हो..??
श्रीमती : आप के दिल में हूँ...
.
.
.
पति : तुम्हें कितनी बार समझाया है,
कि भीड़भाड वाली जगह पर...
मत जाया करो...
--------------------------
मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली :
मैं जा रही हूँ
अब हम स्वर्ग में मिलेंगे
उसी दिन से पति, दारू पीने लगा,
जुआ खेलने लगा....
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा..
उसने ठान लिया कि , कुछ भी हो जाये,
स्वर्ग नहीं जाना ...मतलब नहीं जाना !
😀😀😀😀
-------------------------
😎
आप कितने भी पढ़े लिखे क्यों न हों,
अगर एक बार आपकी पत्नी ने बोल दिया: "आप नहीं समझोगे!"
तो बस बात ख़तम !
सारी डिग्रियाँ बेकार !!!
😉😉😉🤔😳🙄
-----------------------------
What is mutual understanding !?!
Wife : I love you!
Husband : Kitne paise chahiye?
Husband : I love you!
Wife : Ruko, bacche soye nahi abhi!
🤷🏻😉
--------------------------
सैलरी का 100% बीवी को देने
से 10% प्यार मिलता है
जबकि... दूसरे की बीवी को 10% देने से
100% प्यार मिलता है
सैलरी आपकी, फैसला आपका।।
नोट :- पोस्टकर्ता इस तरह का कोई अनुभव नही रखता है
अतः :- अपनी रिस्क पर आजमाए
😂😝😝😜🤪😂
-----------------------------
😎
आप कितने भी पढ़े लिखे क्यों न हों,
अगर एक बार आपकी पत्नी ने बोल दिया: "आप नहीं समझोगे!"
तो बस बात ख़तम !
सारी डिग्रियाँ बेकार !!!
😉😉😉🤔😳🙄
----------------------------
मरा हुआ मुर्दा खड़ा हो गया, जब उसकी बीवी ने कहा..
"मैंने जीवन में कभी भी उनको दुःख नहीं दिया!"
😂😂👻😜😂😂
--------------------------
बच्चे ने होमवर्क करते हुए प्रश्न किया-
पापा, 'पछतावा' क्या होता है?
.
पापा ने अपनी पत्नी के सामने देखा और
कुछ बोलने ही वाले थे कि बेटा बोला-
समझ गया पापा.. रहने दो...!!!
😂😂😂😂😜😜😜😜😀😀😀😀
----------------------------
पत्नी हाथ में बेलन लेकर पति से बोली : आप दो खाओगे या तीन 🤔
पति : तुम साथ में रोटी या परांठा भी बोला
करो😭🙄😥
☹️😑कन्फ्यूजन हो जाती है।☹️😑
🤣
---------------------------
पत्नी की विडम्बना..!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
पत्नी ने मोटे-मोटे आँसू भर कर कहा, "इस मुए लॉकडाउन की वजह से मेरी हैसियत एक नौकरानी जैसी हो गयी है"
पति ने कहा, "भागवन, बर्तन भांडे मैंने धोए, कपड़े मैंने धोए, झाड़ू पोंछे से लेकर हर घर का काम मैंने किया तो तू कैसे नौकरानी हो गयी?"
पत्नी बोली, "नौकर की बीवी तो नौकरानी ही हुई ना!"
😢🤔😉🙃😵🤭
--------------------------------
पती पत्नी का झगडा होते ही
पत्नी- मै मायके जा रही हू
पती - मै भी अपने मा के पास जा रहा हुं
पत्नी - तो बच्चे कोन संभालेगा
पती - सब अपनी अपनी मा के पास जायेंगे 😂😂😂
-----------------------------
लडकियों की आधी ज़िन्दगी
पति की तलाश में😘🤫
और बाकी आधी पति की
तलाशी लेने में निकल जाती है!! 😜😂
----------------------------
😎
पति - डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है।
पत्नी - अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी,
लड्डू खा कर पी लेना, फीकी लगेगी...!!!
पति बेहोश...
😉😉😉😂😂😂
----------------------------
Post a Comment
0 Comments